आज आरबीआई जारी करेगा 200 रुपये का नोट

आरबीआई) ने कहा कि 200 रुपये के नोट शुक्रवार से प्रचलन में आ जाएंगे। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे।आरबीआई का कहना है कि नए मूल्य के नोट को लेनदेन में आसानी, फटे-पुराने नोटों को बदलने, महंगाई व नोटों की जालसाजी रोकने को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है और इसकी डिजाइनिंग भी इन बातों को ध्यान में रखकर की गई है।

Comments