हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने निकाली 2 लाख भर्तियां

रेलवे की लापरवाही से उत्तर प्रदेश में 4 दिन में दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया. बुधवार को देश एक और ट्रेन हादसे का गवाह बना. आजमगढ़ से आ रही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे औरैया के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसों के इस दौर में खबर है कि इन रेल हादसों से सबक लेते हुए इंडियन रेलवे अगले कुछ सालों में 2 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा. यह रिक्रूटमेंट रेलवे सेफ्टी और ग्राउंड पेट्रोलिंग को मजबूत करने के मकसद से कर रहा है. ऐसे कर्मियों की योग्‍यता सामान्‍य तौर पर 10वीं या फिर 12वीं होती है.इंडियन रेलवे के करीब 16 फीसदी सेफ्टी पोस्ट, जोकि निचले स्तर के पोस्ट हैं वो खाली हैं. यानी ऐसे पदों को अब तक भरा नहीं गया है. इस वजह से 64 हजार किमी लंबे रेल नेटवर्क के रख रखाव और पेट्रोलिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

Comments