फूटा गया पापों का घड़ा, बाबा राम रहीम को 10 साल कैद

रोहतक। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने रोहतक के पास सुनारिया जेल में यह फैसला सुनाया।आरोपी बाबा को सजा सुनाने से पहले उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए गए थे। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट की कार्यवाही दोपहर करीब 2:30 बजे शुरू होगी। किसी भी तरह की अनहोनी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था का इंतजाम किया गया है। रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं, आर्मी को स्टैंडबाई पर रखा गया है और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में स्कूल- कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।

Comments