ज्वालामुखी kangra: himachal लगातार हो रहीबारिश की वजह से ज्वालामुखी में पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से चट्टानें टूटकर प्राचीन भैरों मंदिर पर गिरीं जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि मंदिर में रखी मूर्ति को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। भैरों की मूर्ति सुरक्षित बताई जा रही है। चट्टान गिरने से श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया रेन शेल्टर भी टूट गया। पहाड़ी से एक और चट्टान के टूटने पर बना हुआ खतरा हादसा देर रात हुआ और उस वक्त वहां पर कोई श्रद्धालु नहीं था । चट्टान गिरने की सूचना मिलते ही मंदिर अधिकारी dr. अशोक पठानिया और एसडीएम राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से एक और चट्टान के टूटकर गिरने का खतरा बना हुआ। प्रशासन अब jcb के जरिए इस चट्टान को तोड़ने की तैयार कर रहा है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment